नालंदा कॉलेज में छात्रों को-10-मिनट पहले नालंदा कॉलेज के प्रचार्या ने गेट बंद कर दिया जिससे परीक्षार्थियों को अंदर एंट्री नहीं मिली और जिसमें लगभग-200 से ऊपर लड़कों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया है।
जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि बिहारशरीफ में हरेक चौक चौराहे पर रोड जाम रहती है जिसके कारण छात्रों ने परीक्षार्थी दौडकर नालंदा कॉलेज परीक्षा देने के लिए पहुंचें फिर भी नालंदा कॉलेज में जिला प्रशासन अंदर घूसने नहीं होने दिया और मारपीट कर सभी को खदेड़ने का काम किया और दो छात्रों को जिला प्रशासन ने कालर पाकड़ कर विहार थाना में वंद कर दिया जो सी सी कैमरा में देखा जा सकता है।
इसलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है की जितनी भी लड़कों को परीक्षा से वंचित किया गया है वो सभी छात्रों को एक समय निर्धारित किया जाए और परीक्षा लिया जाए ताकि साल भर का पढ़ाई चौपट ना हो सके ।राजकुमार पासवान जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा