महात्मा फूले समता परिषद नालंदा के तत्वावधान में आज बिहारशरीफ में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुये परिषद के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को जनता दल यू में बुलाया गया था ना कि वे खुद इच्छा जताई थी।
उन्होने कहा कि जनता दल यू को मजबूत करने के लिए हीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर वे पार्टी ज्वाइन किये थें लेकिन पार्टी में उन्हें सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थें।उन्होने कहा कि आगामी 2 फरवरी को शहीद जगदेव की जयंति मनाया जायेगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे। शहीद जगदेव के विचारों को बताया जायेगा।