महज 12 घंटे के अंदर नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के अलग-अलग जगहों में तीन लोगों को गोली मारने की घटना सामने आया है। पहली घटना देर रात मकनपुर में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान लौंडा नाच के क्रम में दोनों युवक को गोली मारकर जख्मी किया। वहीं अगले सुबह जमीन बंटवारे को लेकर नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के छतरपुर गांव में अपने ही रिश्तेदार के द्वारा वृद्ध महिला को गोली मार दी बताया जाता है कि 1 दिन पूर्व भी जमीन के बंटवारे को लेकर रामजन्म यादव और रामदहिन यादव के बीच विवाद हुआ था। जिसमें मारपीट की घटना घटी थी।
हालांकि इस बात की सूचना नूरसराय थाना को दी गई थी लेकिन पंचायत स्तरपर ही इस जमीन के बंटवारे को सुलझाने की बात कह कर बात को टाल दिया गया। सुबह जब छतरपुर गांव गांव में रामजन्म यादव और रामदहीन यादव की भी जमीन के बंटवारे की बात आई तो इसी दौरान गोलीबारी हो गई। जिससे एक गोली महिला के पेट में लग गई और जिससे वृद्ध महिला गीता देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। फिलहाल उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस गोलीबारी और मारपीट में दूसरे पक्ष से 4 लोग भी जख्मी बताया जा रहे हैं।