डिवाइन लाइट सेंट्रल स्कूल में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सारे शिक्षक ,शिक्षिकाएं ,बच्चे एवं अभिभावक तथा कुछ समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लिए सबों ने हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया। बच्चों ने इन दोनों पर्वो को मनाने में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस विद्यालय के प्राचार्य श्री दीनदयाल सिंह ने झंडोत्तोलन किया। अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षकों के बेहतर कार्यों की सराहना की उन्होंने अनुशासन का पाठ पढ़ाया एवं समय की महत्ता पर जोर दिया, साथ ही बच्चों को बेहतर करने की नसीहत दी।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक धर्मराज प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, संजय प्रसाद ,पटेल सर, दिनेश प्रसाद, सुभाष प्रसाद, अंशु कुमारी, नेहा कुमारी, आशा कुमारी, निशा कुमारी ने भी बच्चों को संबोधित किया ।कुछ बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाकर शमा को बांधा।