पति के अवैध संबंध से तंग आकर पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है ।घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय बाजार की है, जहां पति के अवैध संबंध से परेशान पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , घटना की जानकारी मिलने के बाद मायके के लोग पहुंचे और पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा है, मृतिका मोहम्मद शाहिद की पत्नी रुबीना परवीन है 3 साल पहले इसकी शादी मोहम्मद शाहिद से हुई थी और शादी के पूर्व से ही उसकी भाभी से अवैध संबंध चल रहा था जिसका विरोध कर रही थी |
भाभी से स्बंध खत्म करने के लिए ससुराल वालों से दहेज का डिमांड भी किया था और इसको लेकर कई बार हुआ पंचायती भी हुआ था बावजूद इसका संबंध लगातार जारी रहा। जिसके कारण आज रूबीना परवीन ने आत्महत्या कर ली है मायके वालों का आरोप है कि इसकी हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया की आरोपी पति शाहिद से पूछ ताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है।