कबीर चौरा मठ के प्रांगण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा तोलन का कार्यक्रम हुआ, जिसमे कबीर चौरा मठ के महंत श्री बाले दास, के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ एवं पूरे हर्षोल्लास से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कुमारी अनीता गहलोत पूर्व जिला पार्षद भी उपस्थित रही, एवं कबीर चौरा मठ के के सदस्य प्रमोद पासवान सूर्य प्रताप कोहली शशि कुमार रंजन अरुण पासवान जी एवं रवि राजवंशी कुलदीप राजवंशी जितेंद्र राजवंशी एवं साधु संत और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे