सृजन युवा क्लव एवम नेहरू युवा केंद्र नालंदा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में सृजन युवा क्लब, मोहनपुर नालंदा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई जिसमे अतिथि के रूप में नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत, पार्षद प्रतिनिधि श्री लाल बहादुर सिंह, सृजन न्यास के महामंत्री पृथिवीराज, नेहरू युवा केन्द्र के सिलाव प्रखंड के प्रभारी विकास कुमार वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
आगत अतिथियों को सृजन युवा क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवम कोषाध्यक्ष निशा कुमारी, राधा कुमारी एवम रामसेवक कुमार के द्वारा बुके व माला देकर सम्मानित किया गया ।मौके पर उपस्थित सभी वक्ताओ ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नेशनल यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के अंतर्गत पराक्रम दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागी जिला स्तर पर चयनित होकर राज्य फिर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागी संसद भवन में अपनी बात को रखेगे। विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 60 प्रतिभगियों ने भाग लिया जिसमे सुश्री स्वेता सुमन एवम स्वेता कुमारी का चयन किया गया ।
मंच संचालन का संचालन ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने किया साथ ही भैया अजीत ने कहा कि आज हमलोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं. नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था।नेता जी का त्याग और बलिदान को भारतवर्ष कभी भुला नही सकता अदम्य साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पित एवम सेवा भावना से हम सभी को इन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भैया अजीत ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की विचार को रखते हुवे सिंगल यूज पोलोथिन,प्लास्टिक, थर्मोकोल से बनी प्लेट,ग्लास न्यूज ना करने एवम अपने आस पास के परिवेश को साफ सुथरा रखने तथा अपने नालन्दा को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने की शपत दिलाई । मौके पर अरविंद कुमार, रौशन, दिनेश , विवेक, सूरज , स्वेता, पूजा एवम विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्रा मौजूद थे।