राजगीर कबीर चौरा मठ गोलाघाट मे हर महीने की भांति भंडारा का आयोजन किया गया एवं कबीर भजन का सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग प्रस्तुत किये गए, जिसमे आकाशवाणी के लोक गायक श्री उदय पासवान ज़ी के द्वारा बहुत ही सुन्दर 2 भजन प्रस्तुत किये,एवं सभी आये हुए साधु संत श्रोता सुनकर बहुत ही आनंदित हुए, और इस कार्यक्रम मे रानी देवी राजगीर प्रमुख,
नूतन देवी जिलापरिषद राजगीर,चंचला देवी पूर्व प्रमुख, मुन्ना पासवान राजगीर,अनीता गहलोत,अनिल सर ,एवं प्रमुख आदरणीय लोग पधारे,
कबीर चौरा मठ के महाँथ श्री बाले दास, एवं कबीर चौरा मठ के सदस्य प्रमोद पासवान, उमेश पासवान, shashi kumar ranjan, arun paswan ji के द्वारा किये गए,