गढ़ पर फूलों की होली के साथ पूरे भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा ,,,,,दीपक विश्वकर्मा ,,, बिहार शरीफ के गढ़ पर रजनीश कुमार सिंह के आवासीय परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा पूरे भक्ति में शनिवार को वातावरण में संपन्न हो गया ।कथा का समापन राधा कृष्ण के फूलों की होली के साथ की गई । रजनीश कुमार और निधि सिंह ने भगवान श्री कृष्ण के ऊपर पुष्प वर्षा की।
क्या आम क्या खास सभी लोग राधा कृष्ण के साथ जमकर होली खेली । समापन के मौके पर वृंदावन से पधारे कथा व्यास श्री गोविंद मुद्गल जी महाराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण और सुदामा मिलन के बारे में वृतांत पूर्वक चर्चा की। इस मौके पर पंजाब से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की झांकी प्रस्तुत किया जो श्रद्धालुओं के मन को छू गया। इसी के साथ कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा के मयूर नृत्य प्रस्तुत किये जो काफी मनमोहक रहा।