कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए दिनांक 16 जनवरी 23 सोमवार को सुबह रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा खंदकपर, गंगानगर के स्लम एरिया में गरीब लोगों के बीच घर घर जाकर कम्बल वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० निरजा कुमारी, अध्यक्ष डॉ० अजय कुमार (पैथो), प्रोजेक्ट को चेयरमैन डॉ० अखिलेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ शशिभूषण कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ० अजय कुमार सिन्हा, रो० शोभा रानी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बताया की रोटरी क्लब हर वर्ष गरीबों के बीच कम्बल वितरण करता रहा है।
प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० निरजा कुमारी ने बताया कि इस वर्ष रोटरी क्लब बिहारशरीफ जरूरतमंद लोगों के बीच 500 कम्बल वितरण करेगा। इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार व डॉ रवि चंद कुमार ने कहा की विषम परिस्थितियों में असहाय, गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा सहायता करना सच्ची मानवता है। इस तरह का कार्य हर पीढ़ी के लोगों को बढ़ चढ़ कर करना चाहिए जिससे गरीब व असहाय लोगों को इस भीषण शीतलहरी से कुछ राहत मिल सके।