एकंगरसराय ( नालंदा ) नशा के ख़िलाफ़ व्यापक जन जागरुकता को लेकर स्थानीय शिक्षण संस्थानों में नशामुक्ति संकल्प सभा का आयोजन गुटखा छोड़ो आंदोलन के बैनर तले किया गया . इस अवसर पर ख़ासकर युवाओं को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि धीरे धीरे नशा बच्चों और युवाओं को तेज़ी से अपनी चपेट में लेता जा रहा है जो देशवासियों के लिए ख़तरे की घंटी है .
कम उम्र के किशोर भी अब घातक नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुटखा छोड़ो आंदोलन के कार्यकर्ता लगातार युवाओं को जागरुक करने में लगे हैं लेकिन समाज के हर तबके को इसके लिए चेत जाना होगा . ख़ासकर बच्चों के अभिभावक अगर समय रहते जागरुक नहीं हुए तो उनका परिवार बर्बाद हो सकता है .
उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेजों में भी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों को शपथ भी दिलाई जाएगी . डा. मानव ने कहा कि पोस्टर, बैनर, माइकिंग एवं गीत के माध्यम से अभियान को तेज किया जा रहा है . जगह जगह पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली हानियों को लेकर जागरुक किया जाएगा .