Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमआपलोग दिल से खेल को खेलें और मुकाम हासिल करें

आपलोग दिल से खेल को खेलें और मुकाम हासिल करें

नेहरू युवा केंद्र नालन्दा (युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी सुश्री पिंकी गिरी जी के निर्देशानुसार राजकुमार फाउंडेशन बिहार शरीफ के द्वारा 8 जनवरी से 9 जनवरी तक चलने वाली दो दिवसीय ग्रामीण क्लस्टर स्तरीय अंतर युवा खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन सोगरा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में 38 बटालियन के पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह, सोगरा उच्च विद्यालय+2 के प्राचार्य अरशद आस्थान्विक, एनसीसी के पदाधिकारी मो० कमरुद्दीन एवम जदयू के मुख्य प्रवक्ता डॉ० धनंजय कु देव ने संयुक्त रूप से किया गया l इस मौके पर प्राचार्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी खेल हो उसे आप दिल से खेले और भाईचारे के साथ खेलें उन्होंने कहा कि जब मैं आप लोगों के जैसा था तब मैं भी खेला करता था और अब मेरे बाद आप लोग हैं l

फिर अंत में उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं आपलोगों साथ है l वहीं 38 बिहार बटालियन के ऑफिसर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि दुनिया के कोई भी चीज कोई भी काम आप करते हो उसमें डिसिप्लिन होना बहुत ही जरूरी है l इसलिए आप लोग डिसिप्लिन में रहते हुए भाईचारे के साथ खेल कर अपना दमखम दिखाएं और जो भी खिलाड़ी जीतते हैं आगे उनका जिला स्तर फिर राज्य स्तर पर सर्टिफिकेट प्राप्त करके आर्मी में स्पोर्ट्स कोटा से भर्ती देखें l वही जदयू के मुख्य प्रवक्ता डॉ० धनंजय कुमार देव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग जहां तक खेलना चाहते हैं खेलिए क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए एक से बढ़कर एक योजना बना रहे हैं ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके और हमारे बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक खेल सके l वहीं सोगरा स्कूल के एनसीसी अधिकारी ने कहा कि जब एनसीसी की भर्ती होती है तब भी इस खेलकूद के सर्टिफिकेट पर छूट दिया जाता है और जिनके पास जिला स्तर या राज्य स्तर पर खेलकूद का सर्टिफिकेट होता है वह बच्चे आसानी से एनसीसी में भर्ती हो जाते हैंl

100 मीटर बालिका दौड़ में प्रिया कुमारी प्रथम, सुधा कुमारी द्वितीय l 800 मीटर बालक दौड़ में दीनानाथ प्रथम, सौरभ कुमार द्वितीय, रविरंजन कुमार तृतीय l 1500 मीटर बालक दौड़ में कुंदन कुमार प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय, मनोहर कुमार तृतीय रहे l वहीं 3000 मीटर दौड़ में नीतीश कुमार प्रथम, विकास कुमार द्वितीय, सौरभ कुमार तृतीय रहे l ऊंची कूद (बालक) नीरज कुमार प्रथम, पिंटू राज द्वितीय, सौरभ कुमार तृतीय l ऊंची कूद (बालिका) प्रिया कुमारी प्रथम, छोटी कुमारी द्वितीय, और सुधा कुमारी तृतीय l कबड्डी (बालिका) महामोगल्यान स्पोर्ट्स क्लब कूल को हराकर प्रथम स्थान पर नालंदा स्पोर्ट्स क्लब बिहारशरीफ विजेता रही l वहीं कबड्डी बालक में डैफोडिल को हराकर नालंदा कबड्डी एसोसिएशन विजेता हुए l फुटबॉल बालक में अटैक फुटबॉल क्लब विजेता और डैफोडिल क्लब उपविजेता हुए l इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल शिव नारायण दास, बिहारशरीफ प्रखंड के प्रभारी पिंटू कुमार, पंकज कुमार, सुजीत कुमार, गौरव कुमार, राजीव कुमार, विकास कुमार, सोनी कुमारी, गौरव पांडे एवं अन्य उपस्थित हुए l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments