अस्थावॉ प्रखंड स्थित बलवापर गांव के दुर्गा ट्रेडर्स नामक फर्टिलाइजर दुकान में यूरिया खरीदने के लिए किसानों ने की जद्दोजहद फिर भी नहीं मिले यूरिया जबकि बिहार सरकार के द्वारा किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए ₹266 यूरिया का कीमत रखी गई है जिसमें 45 किलो प्रति बोरी की पैकिंग में यूरिया उपलब्ध है आज भी जिले में 360 या ₹400 कीमत पर किसानों से वसूली जा रही हैं
उर्वरक विक्रेता के द्वारा यूरिया की कालाबाजारी किसानों में रोष व्याप्त है जिसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला अस्थावॉ प्रखंड के बलवापर गांव के दुर्गा ट्रेडर्स नामक दुकान में जहां दर्जनों किसानों ने यूरिया लेने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे किसानों ने बताया कि दुकानदार के द्वारा दुकान बंद कर यूरिया की कालाबाजारी कर रहे हैं जो किसान अधिक राशि दे रहे हैं उन्हें यूरिया दिया जा रहा है किसानों ने बताया कि यहां यूरिया की कालाबाजारी हो रही है जिससे किसान परेशान है मजबूरी में अधिक पैसा देकर किसान उर्वरक खरीदने को मजबूर है