बिहारशरीफ के अंबेर कचहरी मोड के फुटपाथ मार्केट कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में नवनिर्वाचित वार्ड नंबर 10 के वार्ड पार्षद मुन्ना यादव और वार्ड नंबर 16 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद अंबिका सोनी को उनके आवास पर मिलकर बुके एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किए
इस मौके पर मनोज ताॅती मनोज कुमार चौधरी मीना देवी रंजू देवी अरविंद साव मोहम्मद इकबाल डोमन मियां मकसूद मियां दीपक कुमार रंजन भारत अजीत ये सभी लोग अभिनंदन में शामिल थे। इस मौके पर वार्ड पार्षद अंबिका सोनी एवं मुन्ना यादव ने कहा नगर निगम वार्ड की बैठक में फुटपाथ दुकानदारों की मांगो को उठाएंगे वेंडिंग जोन प्रधानमंत्री कर्ज योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया करने परिचय पत्र आवास आदि मांगों के साथ मोड कमेटी को चिन्हित कर पाइप रैलिंग लगवाने की मांग करेंगे।