बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी अनिल पासवान मोहम्मद सादिक अजहर महेंद्र प्रसाद ने महापौर विजेता अनीता देवी एवं उपमहापौर आईशा शाइनी जीत की खुशी में हॉस्पिटल चौक के फुटपााथियों के बीच मिठाई बांटकर हार्दिक बधाई दिए एवं खुशी इजहार किए इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बिहारशरीफ को स्मार्ट शहर के साथ-साथ फुटपाथियों को भी स्मार्ट बनाने के काम करें उनके समस्याओं को हल करने के साथ-साथ रोजगार के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाए, एवं अतिक्रमण,सौंदर्यकरण, स्मार्ट सिटी के नाम पर उनको हटाने का काम न हो हटाने से पहले उनको वेंडिंग जोन बना कर दिया जाए। तब तक सड़क किनारे उन्हें बेचने का अधिकार दिया जाए।
मेयर एंव उपमेयर के जीत की खुशी में फुटपाथियों के बीच मिठाई बांटी गई।
0
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES