Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमविवाद को लेकर दबंगों ने जमकर की गोलीबारी और मारपीट की घटना...

विवाद को लेकर दबंगों ने जमकर की गोलीबारी और मारपीट की घटना घटी।

रहई थाना क्षेत्र इलाके के इंदवास गांव में मामूली से विवाद को लेकर दबंगों ने जमकर की गोलीबारी और मारपीट की घटना घटी। इस गोलीबारी की घटना में जहां एक युवक को गोली लग गई वही तीन जख्मी बताया जाते हैं। घटना के संबंध में जख्मी सूरज कुमार की पत्नी ने बताया कि इनके रिश्तेदार बाजार से परीक्षा का फॉर्म भर कर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में कुछ लोग स्नान कर रहे थे और स्नान करने के दौरान पानी की छीटे फॉर्म भर कर जा रही बच्ची के ऊपर पड़ गई।

इसी पानी के छीटे के विवाद को लेकर गाली गलौज शुरू हो गया और उसके बाद मारपीट और जमकर गोलीबारी हुई इसी बात को लेकर जब बच्ची ने आपबीती अपने घर में सुनाया तो मामला पूरी तरह से बढ़ गया। इस दौरान दबंगों ने करीब 8 राउंड गोलियां चलाई व रोड़ेबाजी भी की। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई जबकि रोडे बाजी में तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। हालांकि इसके कुछ घंटे पूर्व में भी मारपीट हुई थी जिसके बाद रहुई थाना अध्यक्ष के तरफ से पहल करते हुए मामले को शांत कराकर समझौता भी कराया गया था लेकिन अगले ही घंटे पुनः गोलीबारी और मारपीट की घटना घट गई। इस मामले में रवि थाना पुलिस ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए खाने की लाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments