बिहारशरीफ पढाई के साथ खेलकुद में किसान कॉलेज के छात्र लगातार परचम लहरा रहें है । उक्त बाते बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में बीडी इवनिंग कॉलेज पटना में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में सफल खिलाङीयों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा । उन्होने कहा कि महाविद्यालय अपने स्तर से सभी छात्र छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक करता आया है और हमारे महाविद्यालय के छात्र जिला स्तर पर भी खेले हुए हैं और आगे भी नई ऊंचाई तक अपना और अपने महाविद्यालय का नाम रौशन करेंगे। प्राचार्य श्री कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीडी इवनिंग कॉलेज पटना में हो रहे खेल प्रतियोगिता में किसान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें कराटे में बॉटनी ऑनर्स के छात्र बिट्टू कुमार तृतीय स्थान तथा काटा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जूलॉजी ऑनर्स के छात्र हर्शराज कराटा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एवं जियोग्राफी ऑनर्स छात्रा अंजली कुमारी कराटे में तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई।इस मौके पर कॉलेज के खेल अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार द्विवेदी, एनएसएस प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह ,प्रो सन्नी कुमार, प्रतीक राज , नीतीश कुमार, गोपाल कुमार , चंदन कुमार, अखिलेश कुमार ,समेत अन्य लोग मौजूद थे
पढाई के साथ खेलकुद में किसान कॉलेज के छात्र लहरा रहें है परचम- अशोक
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -