राजगीर के संत कबीर दास चौरा मठ गोलाघाट में बैठक की गई बैठक में संत कबीर दास चौरा मठ को उत्थान के बारे में चर्चा की गई।इस मौके पर संत कबीर दास चौरा मठ गोलाघाट के अध्यक्ष अनिल पासवान तथा मठ के महंत बाले पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि संत कबीर दास चौरा मठ को उत्थान के लिए जनसंपर्क के माध्यम से बनाया जाए रात्रि में संत कबीर दास जी का भजन कीर्तन किया जाएगा संत कबीर चौरा मठ गोलाघाट में सही व्यवस्था के लिए नालंदा जिला के सामाजिक बुद्धिजीवी माताओं एवं बहनों से अपील है कि खुले दिल से सहयोग करें ताकि मटका उठान हो सके उपस्थित साधु संत ने एक स्वर से बोले की संत कबीर दास चौरा मठ को बनाने के लिए जनता के सहयोग से बनाने का काम करेंगे।
मौके पर उपस्थित फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी प्रमोद पासवान उमेश पासवान कोहली बालेश्वर पासवान चंदेश्वर दास बिंदेश्वर पासवान बृजनंदन साहब मिश्री चौधरी विनोद पासवान कृष्णा पासवान स्वरूप पासवान जय नंदन पासवान सुरेश दास भगीरथ साहब हरि बाबा अरुण पासवान सावित्री देवी उर्मिला देवी मालती देवी राजवंती देवी वेद प्रकाश शंकर पासवान आदि लोग उपस्थित थे।