Monday, December 23, 2024
Homeबैठकफुटपाथ से संबंधित मांग पत्र बिहार सरकार के चेयरमैन विद्यानंद विकल्प को...

फुटपाथ से संबंधित मांग पत्र बिहार सरकार के चेयरमैन विद्यानंद विकल्प को सौंपा।

बिहारशरीफ के सर्किट हाउस में कई संगठनों द्वारा बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल्प को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया इस मौके पर चेयरमैन विद्यानंद विकल्प ने जनता के जन समस्याओं से भरा ज्ञापन लेकर निष्पादन का काम किए और जो नहीं हो सका वह आवेदन अपने साथ ले गए सर्किट हाउस में बीच-बीच में बैठके चलती रही।इस बीच फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान,अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के जिला संस्थापक बलराम दास ने संयुक्त रूप से फुटपाथ से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में विशेषकर वेंडिंग जोन बनाने पर बल दिया गया है ।

नगर निगम का चुनाव में फुटपाथ के संगठनों ने अपने आप को अलग रखा है।फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ठेला फुटपाथ भेंंडर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष किशोर साव टाउन लेबल फेडरेशन के नवनिर्वाचित भूतपूर्व अध्यक्ष अजय कुमार एवं सचिव मुन्ना कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि रामचंद्रपुर के रेन बसेरा में जो बैठक हुई उस बैठक से कोई लेना देना नहीं है या एक साजिश के तहत फुटपाथियों के चट्टानी एकता को तोड़ने की साजिश है उनके इस मकसद को कुचलने का काम किया जाएगा जिसने भी यह बैठक करवाया है

इस बैठक से फुटपाथ संगठनों का कोई लेना देना नहीं है जो लोग बैठक किए हैं इस संगठन से नहीं है क्योंकि बिहारशरीफ के नगर निगम द्वारा टीवीसी एवं टाउन लेवल फेडरेशन पहले ही भंग हो चुकी है और ना ही किसी फुटपाथ संगठन से विलंब करते हैं एक खास आदमी खास मकसद से चुनाव के लिए बैठक रखी है।वो लोग सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखते हुए खानापूर्ति का काम करेंगे। निगम का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार ऐसे नकली फुटपाथी नेता से सतर्क हो जाएं क्योंकि ठेला फुटपाथ भेंंडर्स यूनियन के द्वारा निष्कासित हो चुके हैं और निगम द्वारा जांच कमेटी गठित कर उस पर घोटाले की जांच चल रही है पहले ही बैठक कर किसी खास उम्मीदवार को फुटपाथ संगठनों द्वारा समर्थन न देने का फैसला लिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments