विहारी वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नालन्दा परिवार दिल्ली के महासचिव व प्रख्यात समाजसेवी श्री संजय भाई का नालन्दा आगमन पर नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित एवम सृजन के कार्यकर्ता तथा कलाकारों के द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा एवम अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया।
ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित ने कहा कि संजय भाई हम युवाओ एवम समाजसेवियों के लिए प्रेरणास्रोत है जो दिल्ली में रहते हुवे भी हम बिहारियों के लिए सदैव तत्पर रहते है सत्य, अहिंसा एवम नशा मुक्ति जैसे समाजिक मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करते रहते है।इनका मानना है जहाँ बिहारी है वही विकास है मौके पर संजय भाई ने कहा कि नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद , राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी महोदय को धन्यवाद देत हूं कि भैया अजीत जी जैसे कर्मठ,संघर्षशील समाजसेवी व लोक गायक को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है जो निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे रहते है साथ ही कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि भैया अजीत के नेतृत्व में सृजन से जुड़े युवा समाज में सकारात्मक संदेश देते रहते है सृजन के कलाकारो के द्वारा स्वच्छता अभियान व डेंगू जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय प्रयास है जो काबिले तारीफ़ है।सृजन के कलाकारों को हम धन्यवाद देते है इसी तरह समाज के रचनात्मक कार्यों में भैया अजीत के साथ कदम से कदम मिलाकर स्वस्थ समाज का निर्माण में योगदान दे मौके पर सृजन कला मंच के संयोजक अरविंद कुमार कलाकार में राधा कुमारी, कृपा कुमारी, अंजली,दिनेश, रौशन,रामसेवक आदि उपस्थित थे।