Monday, December 23, 2024
Homeउद्घाटनज्ञान का कभी बंटवारा नहीं होता- मंत्री श्रवण कुमार

ज्ञान का कभी बंटवारा नहीं होता- मंत्री श्रवण कुमार

आज सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ में स्नातकोत्तर उद्घाटन समारोह 2022 का कार्यक्रम किया गया जिसका उद्घाटन पटेल कॉलेज के पूर्व छात्र एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ,मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.( डॉ) राकेश कुमार सिंह अति विशिष्ट अतिथि कॉलेज के पूर्व छात्र सह नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह संचालन एनसीसी ऑफिसर डॉ शशिकांत कुमार टोनी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ तपन कुमार मजूमदार ने किया ।सर्वप्रथम सरदार पटेल के आदम कद प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया । तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार जी ने कहा कि कल की शिक्षा और आज की शिक्षा में काफी अंतर है कल तक जहां संसाधन का अभाव था आज वही प्रचुर मात्रा में संसाधन उपलब्ध है माध्यमिक शिक्षा हो या उच्च शिक्षा हर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं भरपूर संसाधन नीतीश कुमार के सरकार में दिया जा रहा है उन्होंने शिक्षकों से भी छात्रों पर मेहनत करके पढ़ाई करवाने का जोर दिया।

वहीं छात्रों को भी कॉलेज आकर पठन-पाठन में रुचि लेने का आव्हान किया। कुलपति प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार सिंह शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को सबके बीच रखा एवं शिक्षा के साथ खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया ।उन्होंने कहा कि अब खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हर कॉलेज को करना होगा फिर विश्वविद्यालय की एक टीम बनाकर राज्य स्तर पर और देश स्तर पर जाएगी प्राचार्य के मांग पर उन्होंने स्नातकोत्तर में सीट बढ़ाने की बात मानी मगर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की शर्त महाविद्यालय से की सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपने पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए कहा कि जब यह कॉलेज सांसद, विधायक, मंत्री, डॉक्टर, इंजीनियर बना सकती है तो आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनाने का कारखाना भी यहां सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बने। हमारे बच्चे जब आईएएस और आईपीएस बन कर निकलेंगे तो हम लोग का भी गर्व महसूस होगा उन्होंने अपने सांसद निधि मद से महाविद्यालय को खेल सामग्री देने की भी घोषणा की आगत अतिथियों को प्राचार्य महेश प्रसाद सिंह ने अंग वस्त्र पौधा फूल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

महाविद्यालय में माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ,कुलपति प्रो (डॉ) राकेश कुमार सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार ,प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह ने वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश बच्चों को एवं शिक्षकों को भी दिया महाविद्यालय की छात्राएं स्वागत गान से तथा बिहार गीत से कार्यक्रम की शुरुआत करवाएं इस अवसर पर नालंदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस, किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, नालंदा महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ नुसरत जहां, अल्लामा इकबाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल करीमी महाबोधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, कॉलेज के शिक्षक डॉ राज किशोर गुप्ता, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ तपन कुमार मजूमदार, विशाल विजय ,डॉ आनंद कुमार, डॉ सुमित कुमार, डॉ लक्ष्मीकांत ,डॉ निशू, अविनाश पांडे अमित कुमार सुरेंद्र कुमार भोला प्रसाद भूषण प्रसाद,एकता प्रियदर्शनी, बलवीर कुमार ,रवि कुमार, अमरजीत कुमार, नितीश पटेल, बरसा कुमारी श्रुति कुमारी प्रीति कुमारी श्वेता भारती सुजाता भारती आदि शिक्षकेतर कर्मचारी छात्र उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments