Monday, December 23, 2024
Homeबैठकबाल संरक्षण समिति व टास्क फोर्स का बैठक हुई संम्पन्न

बाल संरक्षण समिति व टास्क फोर्स का बैठक हुई संम्पन्न

परियोजना अन्तर्गत सेव द चिल्ड्रेन/यूनिसेफ के तहत जिला समन्वयक रवि कुमार एवं प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी के सहयोग से तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता चंदा कुमारी, बीडीओ श्री लक्ष्मण कुमार व सी डी पी ओ शिखा कुमारी सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की त्रिमासिक बैठक की गई।
जिसमें मुख्य चर्चा के विन्दु निम्न प्रकार हैं-

व्यक्तिगत परिचय देकर सभी का अभिवादन किया गया। प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति गठन के उद्देश्य तथा प्रखंड, पंचायत ,वार्ड स्तरीय संरचना पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें समिति के अध्यक्ष प्रमुख जी,उपाध्यक्ष उपप्रमुख ,सचिव सीडीपीओ तथा प्रखंड स्तरीय सभी हितधारक सदस्य होते हैं तथा पंचायत व वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति गठन हेतु प्रखंड कार्यालय के निर्देशन में नियत तिथि को किया जाय इस पर जोर दिया गया।ताकि जमीनी स्तर पर बाल हिंसा की रोकथाम हो और बाल अधिकार बच्चों को मिल पाए।

पुनः जिला समन्वयक समन्वयक रवि कुमार द्वारा बाल अधिकार पर जानकारी देने के बाद, बाल श्रम, बाल शोषण, बाल व्यापार , बाल विवाह इत्यादि से हाने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए निजात हेतु समाज में व्यवहारिक परिवर्तन लाने की बात की गई।

समस्याओं का निजात हेतु चाइल्ड लाईन नम्बर-1098, महिला हेल्प लाइन नम्बर-181 एवं बाल श्रम हेतु व्हाट्सएप नम्बर-9471229133 ,पुलिस नम्बर -100 तथा बाल श्रम अधिनियम को जोड़ते हुए बताया गया कि यदि कोई बाल मजदूरी करते पकड़ा गया तो 20 से 50 हजार रुपए तक जुर्माना और छः माह से दो साल तक सजा का प्रावधान है यदि बाल विवाह करते पकड़ा गया तो एक लाख रुपए जुर्माना और दो साल का सश्रम काराबास हो सकता है।

अंत में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पंचायत/वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन करके प्रति माह में एक बार बैठक की जाएगी।ततपश्चात सभी उपस्थित लोगों द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम और बाल हिंसा की रोकथाम हेतु शपथ लेते हुए सह अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्य सरकारी योजनाओं पर चर्चा करके धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आज की कार्यवाही को समापन किया गया। इस मौके पर प्रखंड उप प्रमुख राकेश रंजन , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिनिधि कंचन कुमारी,जीविका से बीपीएम राज कमल दास, मुखिया, पंचायत समिति,महिला पर्यवेक्षिका, अन्य प्रखंड स्तरीय हितधारक एवं पंचायत प्रतिनिधि की सफल भागीदारी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments