Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedहिलसा से सोनपुर तक निकली नशा विरोधी जागरुकता रथयात्रा !

हिलसा से सोनपुर तक निकली नशा विरोधी जागरुकता रथयात्रा !

हिलसा ( नालंदा ) नशा के ख़िलाफ़ जन जागरुकता को लेकर रविवार को हिलसा से सोनपुर तक रथयात्रा निकाली गयी . स्थानीय खाखी बाबा चौक से इस नशा विरोधी जन जागरुकता रथयात्रा को समाजसेवी सह गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि धीरे धीरे नशा का दुष्प्रभाव बढ़ता जा रहा है जो देशवासियों के लिए ख़तरे की घंटी है . कम उम्र के बच्चे भी तेज़ी से नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुटखा छोड़ो आंदोलन के कार्यकर्ता लगातार युवाओं को जागरुक करने में लगे हैं|

लेकिन समाज के हर तबके को इसके लिए चेत जाना होगा . व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों को शपथ भी दिलाई जाएगी . डा. मानव ने कहा कि पोस्टर, बैनर, माइकिंग एवं गीत के माध्यम से अभियान को तेज किया जा रहा है . रास्ते में कई पड़ावों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली हानियों को लेकर जागरुक किया जाएगा . इस जागरुकता रथयात्रा में में मानव समाज सेवा के कार्यालय प्रभारी रामाधीन प्रसाद, प्रवक्ता मुकेश कुमार, कोर्डिनेटर मधुसूदन कुमार, शैलेश सिंह , सेवानिवृत शिक्षक जय राम पांडेय ,प्रवीण कुमार, कन्हैया कुमार, श्रेया राज , अंशु कुमारी , राम उचित सिंह, मिथलेश कुमार, जनार्दन सिंह, मो. मुस्लिम, विक्रम सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments