Monday, December 23, 2024
Homeअस्पतालमामा भांजे की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।

मामा भांजे की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा पाठ करवाने कोसुक जा रहे मामा भांजे की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि मधड़ा से परशुराम कुमार पांडे अपने मामा नीतीश कुमार पांडे के साथ बाइक पर सवार होकर कोसुक जा रहा था। उसी दौरान दीपनगर थाना इलाके के राणा बीघा मोड़ के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मामा भांजे की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई ।

परिजनों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यह दोनों पंचाने नदी के किनारे हर साल की तरह इस साल भी पूजा पाठ करवाने जा रहे थे क्योंकि कोसुक छठघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्राह्मण समाज के पुजारी को दान स्वरूप कुछ न कुछ दीप दान करने के बाद दान दक्षणा दिया जाता है। दोनों की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया।घटना जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना अध्यक्ष संजय जयसवाल अपने अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया वहीं इस घटना में तीसरे जख्मी की भी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है इसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments