टाउन हाई स्कूल के मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच खेला जा रहा है जिसमें आज 2 नवम्बर को राजगिर फुटबॉल क्लब एवं जैनस फुटबाल क्लब के बीच खेला गया जिसमें राजगिर फुटबाल कलब २/३गोल से जीत हासिल की यहमैच बहुत रोमानचिक हुया हाफ टाइम के पहले जैनस कलब ने २ गोल फिर हाफ टाइम के बाद राजगिर कलब ने ३ गोल मार कर जित हासिल किया इस मैच के रेफरी छोटी लाल जी दीपक कुमार पाठक एवम अनुज कुमार थे यह मैच फुटबाल सचिव सरवर अरमान एवं वसीम अहमद के नेतृत्व में कराया गया
फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -