आज दिनांक 15 एवं 16 .03.2021 को बैंकिंग सेक्टर के सभी कमर्शियल बैंक , ग्रामीण बैंक एवं अन्य प्राइवेट बैंक ने अपने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गए I नालंदा जिला के सभी बैंकों के अलावा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सहित जिले के 104 शाखाएं हड़ताल पर चले गए फेडरेशन के अध्यक्ष रवि कांत कुमार ने बताया कि निजीकरण के विरोध में सभी शाखाएं बिहार ग्रामीण बैंक का दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे I रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार की दमन नीति कार्यों का विरोध किया जा रहा है जिसमें मुख्य मांगे (1) यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के तरफ से निजीकरण का विरोध (2) वेतन समझौता ग्रामीण बैंकों में जल्दी लागू करना (3)दैनिक वेतन भोगी को नियमित करना (4)एनपीएस व्यवस्था समाप्त कर पेंशन योजना लागू करना (5)ग्रामीण बैंकों में भी प्रवर्तक बैंक के अनुरूप संशोधित पदोन्नति प्रक्रिया लागू करना इत्यादि मांगे शामिल है I
इस हड़ताल में dakshin बिहार ग्रामीण बैंक के ऑफिसर /इंप्लाइज एसोसिएशन बिहार शरीफ यूनिट के कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध में हड़ताल पर डटे रहे जिसमें रामसागर प्रसाद, निकेश कुमार ,सुधीर कुमार ,अंकुश कुमार ,संजीव कुमार ,महेश कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, ध्रुव प्रह्लाद नागवंशी के अलावा सैकड़ों लोग हड़ताल में उपस्थित रहे