Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमनालंदा पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग को पकड़ने में सफलता हासिल...

नालंदा पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग को पकड़ने में सफलता हासिल की।

एक बड़े साइबर ठग को पकड़ने में सफलता हासिल की।मामला मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव का है।पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी स्वर्गीय ओम प्रकाश महतो का पुत्र मनोज कुमार उर्फ बैदा है।सदर डीएसपी डॉ मोहम्मद शिबली नोमानी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।डीएसपी ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई।इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देशन में मानपुर थाना अध्यक्ष ने साइबर ठग के घर की घेराबंदी कर गहनता से जांच पड़ताल की।

इसके उपरांत मौका ए वारदात से मोबाइल सेट,दो लैपटॉप, एक प्रिंटर एवं ग्राहकों के नाम,पता एवं मोबाइल नंबर अंकित कुल 27 पेज वाला दस्तावेज सहित 6 लाख 70 हजार रुपए नगद एवं जमीन खरीदने के कुल 15 निबंधित डीड एवं अन्य सामान बरामद किए गए। इस मामले में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। मनोज कुमार उर्फ बैदा घर पर मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था।

डीएसपी ने कहा कि साइबर ठग के पास से जप्त हुए डीड के संदर्भ में पीएमएलए के तहत कार्यवाही की जाएगी।इसके अलावे अपराधिक इतिहास भी सायबर ठग का खंगाला जा रहा है।जप्त किए गए डीड के दाम करोड़ो रुपये में है।जिसकी जांच जारी है।छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार,मानपुर थाना अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments