Sunday, December 22, 2024
Homeकॉलेजरंगोली दिये आतिशबाजी एवं मिठाई के साथ मनी दिवाली

रंगोली दिये आतिशबाजी एवं मिठाई के साथ मनी दिवाली

नालंदा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तरफ दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। प्रकाश के इस पर्व के अवसर पर परिसर में साज सज्जा की गई एवं लोगों के बीच मिठाईयाँ बांटी गयी। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा की कॉलेज में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ आयोजन में भाग लिया।

पूरे परिसर को पिछले सात दिनों में इनलोगों ने सफाई की। हमारे जीवन में दिवाली का महत्व यह है कि यह हमें जीवन की एक नई दिशा की ओर ले जाती है। चूंकि यह प्रकाश का त्यौहार है इसलिए रंगोली के साथ दिये से भी सजावट की गयी। डॉ लाल ने कहा की दीया ज्ञान, विश्वास, सद्भाव, संतुष्टि, सफलता, भलाई और सच्चाई का प्रतीक है।

प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की इसमें अँधेरे को दूर कर प्रकाश किया जाता है एवं हमें इसी तरह अपने अन्दर के बुराईयों के अन्धकार को धो कर अपने अन्दर अनुशासन सत्य और सदाचार रुप प्रकाश करते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा की एनएसएस के इस पहल से निश्चित रूप से कॉलेज समुदाय में एक सकरात्मक ऊर्जा आयेगी। इस अवसर पर शामिल बीएड विभाग की संगीता कुमारी एवं उर्दू विभाग के डॉ शाहिदुर् रहमान ने भी कॉलेज परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं दी। दीपोत्सव को आयोजित करने में शामिल सुभाषनी, सौम्या, शिशुपाल, कृजीत, पीयूष, सोनी, राजरंजन, ज्योति, अंकित आदि छात्रों ने कहा की कॉलेज में इस तरह का यह पहला आयोजन है और सभी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने इस आयोजन के लिए एनएसएस को धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments