आज नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ हिरण्य पर्वत पर आयोजित शहर के लोकप्रिय, जनप्रिय BJP विधायक आदरणीय डॉ सुनील कुमार जी के महान परोपकारी, कर्मनिष्ठ, सहृदयी समाज सेवी पिताजी स्व० भागवत प्रसाद जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हिरण पर्वत जय हनुमान आराधना समिति बड़ी पहाड़ी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुआ।
इस पर्वत पर हिरण्येश्वर धाम मंदिर निर्माण में जितनी भी बात कही जाए वो शब्द कम पड़ जायेंगे। मंदिर निर्माण की अवधि में तत्कालीन नालंदा S.P गुप्तेश्वर पाण्डेय जी थे। वह भी उनके पिताजी का समाज सेवकों में जिस तरह प्रसिद्ध नाम था वो भी आश्चर्यचकित थे। ये ऐसे समाज सेवक थे जिन्होंने सदैव गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते थे यही कारण था कि गरीब बंधुओं के दिलों में बेहतरीन जगह बनाएं। इन्हें अपने क्षेत्र में हीं नहीं बल्कि जिला और राज्य में भी एक अलग समाज सेवक के रूप में पहचान थी।ये संघर्ष कठिनाइयां को झेलते हुए अपने अथक प्रयासों से अपने समाजसेवियों के समर्थन के बदौलत मन में जो निष्ठा,लगन ठानते हुए इस भव्य मंदिर निर्माण का स्वरूप प्रदान करने में जो अमिट छाप छोड़ कर गएं हैं वो सदा हम सबों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। इस मंदिर का निर्माण करने वाले एक चमकता सितारा अब हम सबों के बीच उपस्थित नहीं रहे। भगवन इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार जनों को सहनशक्ति प्रदान कर ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य ने कहा कि इस मंदिर बनने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा।
स्व० भागवत प्रसाद जी की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा
RELATED ARTICLES