Monday, December 23, 2024
Homeअभियानलोहड़ी द्वारा कैड़ी गांव में श्रमदान के लिए सैंकड़ों लोगों को किया...

लोहड़ी द्वारा कैड़ी गांव में श्रमदान के लिए सैंकड़ों लोगों को किया जागरूक।

मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा कैड़ी गांव में श्रमदान के लिए सैंकड़ों लोगों को किया जागरूक।। श्रमदान कार्य करने से मिलती है स्वस्थ लाभ । नूरसराय प्रखंड अंतर्गत कैड़ी गांव में श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे निरन्तर प्रयास कर रहे अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वच्छता अभियान चलाया गया है गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के देखरेख में म्यार पंचायत के कैड़ी गांव में ग्रामीणों के सहयोग से नली गली रास्ते का साफ सफाई किया गया ।

पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आज आमजनों को राहत पहुंचाने के लिए जागरूक हो और समाज हित देश हित के प्रति समर्पित हो कर स्वच्छता का महत्व के साथ श्रमदान का महत्व बताया हम और हमारा उत्साह ही आने वाले समय और परिवार समाज हित में कार्य कर आमजन का प्रयास कर ने से सामाजिक बुराईयों को दूर किया जा सकता है आज श्रमदान से गांव स्वच्छ सन्देश लोगों को पसंद आएगी और अपने स्तर से गांव स्वच्छ रखने में सहायक होंगे आज का समय मलैरिया डेंगू जैसे बिमारी घर घर दशतखत देने वाली है उसके पहले ही हम सब मिलकर समाजिक सुरक्षा में तैनात है और अपने कार्य श्रम करने से शरीर स्वस्थ रहता है और जीवन दायू में ऊर्जा मिलती है ईसी क्रम में कैड़ी गांव के सैकड़ों लोग शामिल होकर स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे यह अनोखा कार्यक्रम में सहयोगी महावत प्रसाद सिंह उर्फ धनंजय सिंह वार्ड 6 सदस्य अयोध्या पासवान वार्ड 5 विनय शर्मा के सनटु पासवान शंकर पासवान निरज कुमार रवि कुमार पासवान के साथ सैकड़ों श्रद्धालु श्रमदान कर्ता उमंग के साथ शामिल थे।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments