राजगीर स्थित आमेज हंगामा वाटर पार्क लंबे अरसे के बाद फिर से नालंदा जिले में लोगों को खुशनुमा माहौल देने के लिए तैयार है गर्मियों के इस मौसम को सुहाना बनाने के लिए राजगीर का आमेज हंगामा वाटर पार्क सैलानियों के लिए खोल दिया गया इस मौके पर वाटर पार्क के निर्देशक आशीष कुमार जैन ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पिछले वर्ष आमेज हंगामा वाटर पार्क को बंद कर दिया गया था 2019 के बाद वाटर पार्क को पुन: सैलानियों के लिए 1 मार्च से खुल गया है
सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 के बचाव के सभी गाइड लाइन को अपनाते हुए सुसज्जित तरीके से नए और आधुनिक वाटर स्लाइडओं कृत्रिम समुद्री लहरों सुसज्जित गार्डन मेट्रो सिटी की तर्ज पर निर्मित रेस्टोरेंट को आम जनता और सैलानियों के लिए 1 मार्च से खोल दिया गया है साथ ही निर्देशक आशीष जैन ने आम जनता और सैलानियों से अपील किया है कि पार्क प्रबंधन को साफ-सफाई तथा संक्रमण से बीच बचाव हेतु समुचित उपयोग मे आने वाले संसाधनों का उपयोग अवश्य करें सैलानियों के लिए वाटर पार्क इंडोर में रेस्टोरेंट, पिज़्ज़ा कॉर्नर, आइसक्रीम पार्लर, बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा का काउंटर, सहित कई लजीज व्यंजनों का भी स्टॉल लगया गया है जिससे सैलानियों को मनोरंजन के साथ-साथ लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठा सकते हैं