भागन बीघा ओपी थाना क्षेत्र इलाके के मिल्की पर गांव निवासी बच्चों गोप के एक ही परिवार को गोतिया घर के लोगों ने पूर्व के विवादों को खन्ना को लेकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में बच्चों गोप के जख्मी पत्नी ने बताया कि पूर्व में बच्चों को उनके पति ₹1000 अपने गुड़िया से कर्जे के रूप में लिए थे और पैसा नहीं होने के कारण चुका नहीं पाए थे उसी बात को लेकर पूर्व में मारपीट घटना की वारदातों को अंजाम दिया था इसी को लेकर थाना में f.i.r. भी किया गया था वहीं स्थानीय पंचायती किया गया था और केस उठा लिया गया था वही खुन्नस को लेकर आज अकेला घर में पाकर घर में घुसकर मारपीट वारदातों को अंजाम दिया और एक ही परिवार को पति पत्नी और बेटी पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया वहीं परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां की डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है वही इस संबंध में भागन बीघा ओपी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचा था और ग्रामीणों सूत्रों से मालूम चला कि जुआ खेलने के विवाद को लेकर मारपीट किया गया था जिसमें एक 25 से 1 लोग और दूसरे पति से 4 लोग जख्मी हुए हैं वहीं सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और लिखित आवेदन मिला है जांच उपरांत कानूनी करवाई किया जाएगा
मिल्की पर गांव में पूर्व के विवादों को खुन्नस को लेकर मारपीट
0
0
RELATED ARTICLES