जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : समाज में उपेक्षित माने जाने वाला कायस्थ परिवार अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए इस बार नगर निगम चुनाव में भाग्य अजमाने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में चित्रांश परिवार के लोगाें के प्रस्ताव पर बिहार के पूर्व सीएम स्व. के. बी. सहाय की पौत्री व अश्विनी वर्मा की पत्नी सविता सहाय को नगर निगम में डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। सोमवार को बिहारशरीफ के गुफा पर स्थित डा. बी पी वर्मा के आवास पर आयोजित चित्रांश समाज की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता रंजीत कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ शहर में कायस्थों की अच्छी संख्या होने के बावजूद समाज में हमारी पहचान नहीं है। जबकि यह समाज हमेशा से किसी प्रत्याशी विशेष के लिए वोट बैंक का काम करता है। ऐसे में समाज को अपनी एकता का एहसास कराने के लिए पूरे समाज के लोगों ने डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है। समाज के लोगों द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में सविता सहाय ने लोगों के प्रस्ताव पर अभिवादन करते हुए चुनाव लड़ने का फैसला लिया। कहा समाज हित में तथा जनता हित में जो भी उनसे होने लायक कार्य होंगे उसमें वे सदैव आगे बढ़कर हिस्सा लेंगे। मंच संचालन करते हुए अनुज वर्मा, अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि चित्रांश समाज एकजुट होकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में पूरी निष्ठा से काम करेंगे। बैठक में कुमार सौरभ, मनोज कुमार सिन्हा, राजीव वर्मा, रवीन्द्र नाथ सिन्हा, विनय श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा, लाला सुधीर, शैलेन्द्र नाथ विश्वास, नीरज सिन्हा उर्फ सप्टू, अधिवक्ता शाषांक गौतम, सुशील कुमार, अमीत कुमार सिन्हा, विनय शंकर श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिन्हा, लाला चुन्नु सिन्हा, हरेंद्र नाथ सिन्हा, प्रोफेसर प्रदीप कुमार सिन्हा, प्रोफेसर सुनील सिन्हा, डाा बी. के.अम्बष्टा, आदि ने अपने-अपने विचार रखें।
पूर्व सीएम की पौत्री सविता सहाय लड़ेंगीं डिप्टी मेयर का चुनाव
0
0
RELATED ARTICLES