आस्थावा विधानसभा क्षेत्र इलाके के बलवापर गांव में जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्थावां विधानसभा के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने शिरकत की। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने किया। इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने किसानों के लिए, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए, महिलाओं के उत्थान क्षेत्र हर वर्गों के लिए काम किया है। इसी काम के आधार पर हम सभी से अपील करेंगे हमारे नेता नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया है इसलिए आप जनता दल यू का सदस्य जरूर बने। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमले की पार्टी है और हमेशा जुमला करके लोगों को ठगने का काम किया है। बीजेपी का एजेंडा था बेरोजगारी दूर करेंगे हम लोगों को रोजगार देंगे हम महगाई को कम करेंगे, हम स्विस बैंक से काला धन लाएंगे लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर पूरी तरह से नाकाम रही। हम लोगों ने ठाना है बिहार मॉडल को पूरे भारत में लागू करना है। आज अखिल भारतीय स्तर पर जितने भी प्रत्यक्ष के नेता है उन सभी की निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टकटकी निगाहें लगाकर बैठे हुए हैं। नीतीश कुमार ही एकमात्र नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जो बीजेपी को शिकस्त दे सकते हैं।
जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजन
0
0
RELATED ARTICLES