एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां 42 डिसमिल जमीन के खातिर एक वृद्ध की लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना रहुई थाना क्षेत्र इलाके के महमदपुर गांव की है। घटना के संबंध में मृतक के पोते ने बताया कि गांव के ही विजय यादव से गर्भू पासवान का 14 कट्ठा यानी 42 डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा था। हालांकि इस विवादित जमीन को लेकर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के द्वारा गर्भू पासवान के पक्ष में जमीन का डिसीजन भी दिया था। बावजूद विजय यादव शिवबालक यादव किरणी देवी धनंजय यादव समेत सात लोगों को प्रशासनिक फैसले पर नाराजगी जताते हुए रविवार को गर्भू पासवान की लोहे की रॉड लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के पोते बताया कि थोड़ी देर के लिए महमदपुर गांव का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। विजय यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से गर्भू पासवान की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
जमीन के खातिर एक वृद्ध की लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत
0
0
RELATED ARTICLES