Sunday, December 22, 2024
Homeपरीक्षानीट में सफलता का परचम लहराने वाली तरु मौर्य हुई सम्मानित

नीट में सफलता का परचम लहराने वाली तरु मौर्य हुई सम्मानित

हिलसा ( नालंदा ) नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाली हिलसा की बिटिया तरु मौर्य को शहर के नालंदा बायलौजी क्लासेज़ के कैम्पस में रविवार को सम्मानित किया गया . इस अवसर पर संस्थान के संचालक कुमार पवन, शिक्षाविद धीरज कुमार , चंदन कुमार, सन्तोष पार्थ आदि ने मोमेंटो, मेडल एवं अंगवस्त्र देकर एमबीबीएस बनने का सपना पूरा करने वाली तरु को सम्मानित किया .

मौक़े पर उपस्थित डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि बेटा और बेटी को एक समान मानते हुए पढ़ा लिखाकर कुछ करने के लिए प्रेरित करने वाले माता – पिता के सपने को बेटियाँ साकार कर रही हैं . अपनी कठिन मेहनत और लगन के दम पर तरु मौर्या जैसी बेटियाँ न केवल अपने परिवार बल्कि समाज और देश का भी नाम रौशन कर रही हैं . कार्यक्रम के आयोजक कुमार पवन ने शहर के क़ाज़ी बाज़ार निवासी तरु मौर्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि हमें गर्व है कि तरु मौर्य हमारी छात्रा रही है .

उन्होंने कहा कि सुश्री तरु अब शीघ्र अपने अभिभावकों व गुरुजनों के सपनों को साकार करते हुए इलाक़े में “ डाक्टर बिटिया “ कहलाएगी . वह शहर की अन्य लड़कियों के लिए आज प्रेरणा श्रोत बन चुकी है . इस सफलता पर तरु को बधाई देने वालों का ताँता लगा है . इस अवसर शिक्षाविद धीरज कुमार एवं चंदन कुमार ने कहा कि तरु शुरू से ही मेधावी थी . कठिन मेहनत करके पढ़ाई लिखाई के साथ साथ मानव समाज सेवा से जुड़कर समाज सेवा करना इसे काफ़ी पसंद था . अपनी प्रतिभा के बदौलत कई दफ़ा पुरस्कृत भी हुई .

अब वह एमबीबीएस डाक्टर बनकर ग़रीबों व ज़रूरतमन्दों की सेवा करने का अवसर प्राप्त करने वाली है जो सचमुच इस शिक्षण संस्थान के साथ साथ पूरे परिवार व समाज के लिए गौरव की बात है . इस दौरान अपने सम्बोधन में तरु ने कहा कि अगर ईमानदारी पूर्वक कठिन मेहनत किया जाए तो सफलता ज़रूर एक न एक दिन आपके कदम चूमेगी . छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि पढ़ाई में मन लगाएँ और अभिभावक का सपना पूरा करें . अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजा कुमार ने किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments