Sunday, December 22, 2024
Homeबैठकहरदेव भवन सभागार में एक समीक्षात्मक वैठक आयोजित हुयी।

हरदेव भवन सभागार में एक समीक्षात्मक वैठक आयोजित हुयी।

(अतिरिक्त प्रभार निगरानी विभाग) श्री चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में एक समीक्षात्मक वैठक आयोजित हुयी।

जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुंभकर के द्वारा कब्रिस्तान घेराबंदी के कुल 475 योजना में 451 योजना पूर्ण होने की जानकारी दी गयी।
इसी प्रकार मंदिर चहारदीवारी में 43 प्राथमिकता सूची के विरुद्ध 34 की प्रशासनिक स्वीकृति दिए जाने की जानकारी दी गयी।

भूमि विवाद से संबंधित अंचल स्तर की अपेक्षित वैठकों 1230 के विरुद्ध कुल 1209 वैठक आयोजित होने की जानकारी दी गयी।भू-समाधान पोर्टल में 125 मामले अपलोड किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक नालन्दा श्री अशोक मिश्रा ने बताया कि आर0 टी0 पी0 एस0 के माध्यम से ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र के कुल 2472 मामले अगस्त माह में आये थे जिसमें 2444 मामले निष्पादित कर दिए गए हैं।

बताया गया कि सी सी ए के तहत जगघन्य 125 मामलों के प्रस्ताव के विरुद्ध 102 मामले निष्पादित कर दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना/ओ पी/पुलिस केंद्र के लिए भूमि उपलब्धता,योजना की स्वीकृति एवं निर्माण की जानकारी दी। थानों में महिला पदाधिकारी/कांस्टेबल के पदस्थापन की स्थिति,थानों में महिला शौचालय की स्थिति की समीक्षा की गई।

बताया गया कि कुल 43 थानों/ओ पी के 42 थानों /ओ पी में लैंडलाइन फोन लगे हैं। इसी प्रकार कुल 31 थानों/ओ पी में महिला हेल्प डेस्क स्थापित है। कुल 25 थानों में आगंतुक कक्ष निर्माणाधीन है तथा 37 थानों में सी सी टी एन एस प्रणाली स्थापित है।

अनु०जाति/जन जाति उत्पीड़न से संबंधित कुल 202 मुआवजा प्रस्ताव भेजा गया है तथा 177 का भुगतान भी किया जा चूका है।

थानों में गंभीर कांडों के अनुसंधान तथा त्वरित विचारण के निष्पादित मामलों की जानकारी भी दी गयी।अपराध नियंत्रण हेतू निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 55 निगरानी प्रस्ताव के विरुद्ध 52 के स्वीकृत होने की जानकारी दी गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments