Sunday, December 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़स्लग।तीन की डूबकर मौत

स्लग।तीन की डूबकर मौत

कर्मा पूजा के लिए मिट्टी एवं झाड़ लाने गई। दो सगी बहनों के पईन में डूबने से मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । मृतका नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीयमपुर गांव निवासी राम सुचित यादव के 14 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी एवं 12 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी है।

बताया जाता है कि दोनों सगी बहने कर्मा पूजा के लिए गांव से दक्षिण पंचखुरवा खंधा में मंगलवार को कर्मा पूजा को लेकर झाड़ एवं मिट्टी लाने के लिए गई हुई थी। तभी पईन से झाड़ी निकालने के दौरान पैर फिसल गया जिससे दोनों गहरे पानी में चली गयी जिससे डूब कर दोनों की मौत हो गई।

स्लग।तीन की डूबकर मौत
नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि पूजा के लिए दोनों सगी बहने मिट्टी और झाड़ लाने गई थी तभी पईन में डूबने से मौत हो गई। वही नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के पथरौरा गांव में 10 वर्षीय लोकनाथ कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

घटना के संबंध में डोईया पंचायत के मुखिया रवि राम ने बताया कि लोकनाथ कुमार तीन अन्य बच्चों के साथ करमा पूजा के लेकर मिट्टी लाने गया हुआ था। मिट्टी खोदकर लोकनाथ कुमार हाथ धोनी के लिए तालाब में जैसे ही गया वैसे ही उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।जिससे उसकी डूब कर मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments