Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमपुलिस ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुए लूटकांड का किया उद्भेदन।

पुलिस ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुए लूटकांड का किया उद्भेदन।

दीपनगर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुए लूटकांड का किया उद्भेदन। एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस,4 मोबाइल,10,000 नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद।तीन गिरफ्तार।

नालंदा जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत बीक 27.08.22 को रात्रि में एन 0 एच0 -120 राजगीर रोड में निमाणाधीन टोल प्लाजा के पास स्कुटी सवार ज्ञानरंजन थाना- नालंदा जिला- नालंदा को कुमार पिता- स्व ० श्रवण कुमार साकिन वास्तुविहार फेज -2 03 अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोबाईल , पैसा , सोने का चेन व अंगुठी लुट लेने के लिए दीपनगर थाना कांड सं0-397 / 22 दिनांक 27.09.22 धारा -392 भा ० द ० वि ० दर्ज किया गया था ।

पुलिस ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुए लूटकांड का किया उद्भेदन।

पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , डॉ ० शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में दीपनगर थानाध्यक्ष मो ० मुश्ताक के द्वारा छापामारी कर 01. रौशन कुमार मोहन 02. राजबल्लभ कुमार 03 अंशु कुमार उर्फ सोलंकी को गिरफ्तारी कर कांड का सफल उद्भेदन किया गया और कांड में लूटा गया मोवाईल व पैसा घटना में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल जिसका रजि न०- BRO1EK – 7680 एवं अवैध हथियार बरामद किया गया ।
अवैध हथियार मिलने के स्थिति दीपनगर थाना कांड सं0-403 / 22 दिनांक 02.09.22 धारा- 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया किया

गिरफतार व्यक्ति का विवरणी : 01 रौशन कुमार उर्फ मोहन ( उम्र 19 वर्ष ) पिता – पुरुषत्तम कुमार साकिन भुईवाड़ा थाना- सिलाव जिला- नालंदा एवं वर्तमान पता बड़ी पहाड़ी थाना- लहेरी जिला – नालंदा
02. राजबल्लभ कुमार ( उम्र -19 वर्ष ) पिता – सहदेव यादव साकिन – विजवनपर थाना- दीपनगर जिला – नालंदा

03. अंशु कुमार उर्फ सोलंकी ( उम्र 19 वर्ष ) पिता – उदय प्रसाद साकिन रामपुर थाना औंगारी जिला – नालंदा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments