Friday, September 20, 2024
Homeउद्घाटनमशहूर गायक मुकेश चंद्र माथुर की 46 वीं पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

मशहूर गायक मुकेश चंद्र माथुर की 46 वीं पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

मुकेश की गायकी पूरे विश्व में में प्रचलित है\ मशहूर गायक मुकेश चंद्र माथुर की 46 वीं पुण्यतिथि पर एस्ट्रोलॉजीकल पॉइंट के रंजीत कुमार सिन्हा के द्वारा स्थानीय कर्पूरी भवन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में मुंबई, धनबाद, पटना व स्थानीय कलाकारों ने मुकेश के गाए गीतों पर एक से बढ़कर एक गीत गाकर सभागार में बैठे श्रोताओं का मन मुग्ध कर दिया|

शहर के बीचोबीच टाउन हॉल में गायकी की शम्मा देर रात तक चलती रही |आज भी शहर मुकेश को सुनने वाले, चाहने वाले, लोग देखें | कार्यक्रम का उद्घाटन व्यवहार न्यायालय के जज कन्हैया जी चौधरी, एडीजे इसरार अहमद, रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ बालमुकुंद प्रसाद, आशुतोष शरण, देवीलाल, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं मुकेश की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, पुष्प अर्पित कर किया| कार्यक्रम की शुरुआत में मनीषा के द्वारा गणेश वंदना के साथ हुआ|

धनबाद से आई गायिका इंदु शर्मा ने अपनी गायकी की शुरुआत देशभक्ति गीत से किया |जो वाकई में काबिले तारीफ रहा – ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी ने पूरे सभागार में बैठे दर्शकों को देश भक्ति से ओतप्रोत कर दिया| इसके बाद बहुत सारे मुकेश के गीत के अलावा किशोर, लता, रफी के गीतों का लुफ्त लोग देर रात तक उठाते रहे| कार्यक्रम के बीच बीच में तालियों से कलाकारों को हौसला अफजाई दर्शकों एवं श्रोताओं के द्वारा किया गया|

मुंबई से आए कल्याण ने किशोर के गीतों को गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया देश विदेश के अपनी गायकी का धूम मचाने वाले अनिल अकेला ने इंदु शर्मा के साथ युगल गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया| कार्यक्रम के संचालक रंजीत कुमार सिन्हा ने भी मुकेश के गाए हुए गाने को गाकर अपनी गायकी का परिचय दिया| रंजीत कुमार सिन्हा ने सर्वप्रथम अपनी दिवंगत पत्नी के लिए उनकी याद में गाने गाए-दुनिया से जाने वाले जाने चले जाते हैं कहां यह गाना बड़ा ही मार्मिक एवं हृदय को छू लेने वाला था| बताते चलें कि बीते वर्ष उनकी पत्नी मुकेश कि इस संध्या में मौजूद थी परंतु आज वह इस दुनिया से जा चुकी है लेकिन उनकी याद इस मुकेश की कार्यक्रम में मौजूद थे ऐसा प्रतीत होता है

संजय गोस्वामी ने अपने गायकी से सभी का दिल जीत लिया| इन सबों के साथ-साथ कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए सबसे बड़ी भूमिका संगीतकारों की रखी रहती है| इसमें नाल पर मोती सिंह, संजय सिन्हा,ऑर्गन पर राजू  वा हैदर पैड पर मोहम्मद परवेज, गिटार पर अशोक जी, दिनेश विश्वकर्मा, प्रवीण बादल आदि लोग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए संगीत के इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments