Friday, September 20, 2024
Homeटेक्नोलॉजीमशीनों की ऑन लाईन निगरानी के बाद कर्मियों की उपस्थिति पर भी...

मशीनों की ऑन लाईन निगरानी के बाद कर्मियों की उपस्थिति पर भी रखी जाएगी नजर

बिहारशरीफ – मशीनों की ऑन लाईन निगरानी के बाद कर्मियों की उपस्थिति पर भी रखी जाएगी नजर, मिलान किया जा रहा डेटा, फेस स्कैन के माध्यम से बनेगी उपस्थिति, जिले के चार स्वास्थ्य केन्द्रों पर इसकी शुरूआत,स्वास्थ्य विभाग ने उपकरणों की ऑन लाईन निगरानी करने के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पर भी नजर रखने की तैयारी की जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिला अस्ताल के अलावे अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा, रेफरल अस्पताल कल्याण विगहा एवं पीएचसी नुरसराय में इसकी शुरूआत की गई है। सभी उपकरों में सेंसर लगाने के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थित भी फेस स्कैन वायोमेट्रीक सिस्टम से दर्ज की जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मियों को निबंधित किया जा रहा है। बुधवार को कंपनी के प्रतिनिधियों ने फेस स्कैन मशीन पर कर्मियो का फेस स्कैन का सिस्टम में उनका नाम व चेहरा अपलोड किया। सीएस डॉ. राजेन्द्र कुमार राजेश ने बताया कि स्वस्थ्य विभाग की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह विभागीय पहल शुरू की गई है। इसके पूर्व सभी उपकरणों में सेंसर लगाया गया है। इसके बाद अब फेस स्कैन वायोमेट्रीक सिस्टम से उपस्थित दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चार स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह सिस्टम लगाया गया है। सफल रहने पर जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया जाएगा। डीएस डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि बुधवार को यह सिस्टम सदर अस्पताल के डीएस कार्यालय में लगाया गया है। अब 100 कर्मियों की सूची तैयार की गई है जिनका फेस स्कैन कर मशीन में नाम व चेहरा अपलोड किया जा रहा है। बाद में सभी कर्मियों को स्कैन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत की गई है। इसलिए मैनुअली उपस्थिति भी दर्ज होगी। अभी देखा जा रहा है कि इस सिस्टम में क्या-क्या परेशानी आ रही है, कितना सफल हो पा रहा है। इसके बाद ही पूर्ण रूप से काम किया जाएगा। डीएस ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पर अब विभाग की सिधी नजर रहेगी। इसमें आने और जाने के समय उपस्थिति दर्ज कराना होगा। उपस्थिति के अधार पर ही विभाग से वेतन बनाया जाएगा। वर्तमान में कुछ ऐसे भी कर्मी है जिन्हे लेट लतीफ आने की आदत है। कब आते हैं और कब जाते हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है। अब फेस स्कैन वायोमेट्रीक सिस्टम से उपस्थित दर्ज होने के बाद आने-जाने की स्थिति पर सीधा विभाग की नजर रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों व उपकरणों पर ऑन लाईन नजर रखने के विभागीय पहल कितना सफल हो रहा है। इसके लिए सेंसर के माध्यम से मिलने वाले ऑन लाईन रिपोर्ट व मैनुअली रिपोर्ट का मिलान किया जा रहा है। दोनो रिपोर्ट अगर सही रूप से मिल जाता है तो मिशन सफल माना जाएगा। डीएस ने बताया कि पूर्व में उपकरणो में लगाए गए सेंसर की जांच करने पटना की टीम आई थी और मैनुअली रिपोर्ट भी ले गए हैं। लेकिन रिपोर्ट के अंतर में क्या दिखा इसकी रिपोर्ट अभी जिला को नहीं मिला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments