Sunday, December 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़बेगूसराय में आयोजित हुआ एक ख़ास कॉमेडी शो,जिसमे पूरी ठहाके गूँजती रही।

बेगूसराय में आयोजित हुआ एक ख़ास कॉमेडी शो,जिसमे पूरी ठहाके गूँजती रही।

बेगूसराय जिला के लिए ये पहला मौका था जब किसी बड़े महानगर के तर्ज पर यहाँ भी ऐसा कोई आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम में बिहार के तीन जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन्स अमन ,आशुतोष और नील तिवारी ने मौजूद तमाम युवाओं का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अमन ने की।

मौका था गंगाराम रेस्टूरेंट में कश्यप कॉर्नर द्वारा ‘ओपन माइक कॉमेडी शो ‘ का आयोजन जिसमे बिहार के नामचीन कॉमेडियंस अमन, आशुतोष और नील ने एक के बाद लोगो को हँसाया। शो में लगभग 200 लोगो ने हिस्सा लिया। किसी ने अपने बचपन की पिटाई की कहानी बतायी, तो किसी ने बच्चों को हँसाने के लिए ठुमके तक लगा दिए।

लगभग दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में। कॉमेडियन अमन का कहना था की ‘ हम बाकी जगह के लोगों को तो आसानी से हँसा देते हैं, लेकिन बेगूसराय वालो को हंसाने में बहुत मेहनत लगती है। वहीं कॉमेडियन नील ने कहा की उन्हें यहां परफॉर्म करते हुए अपनी बचपन की याद आ गयी।

शो का आयोजन सर्वेश कश्यप द्वारा किया किया गया। सर्वेश बेगूसराय के रहने वाले हैं और फ़िल्म उद्योग में पीआरओ के रूप में कार्यरत हैं। कार्यक्रम के आयोजन में धृति जीवन हॉस्पिटल के डॉ धीरज कुमार एवम गोपाल कृष्णा गोपी,सुधांशु ,सुमित सिंह, ज्ञान निकेतन व राहुल झा इत्यादि का विशेष सहयोग प्राप्त था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments