सिलाव नगर पंचायत के वार्ड पार्षद के पति चितरंजन सिंह हत्याकांड के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया घटना पिछले 6 मार्च को दीपनगर थाना इलाके के कुंडलपुर में हुए सरेआम सिलाव नगर पंचायत के पार्षद के पति चितरंजन सिंह की हत्या कर दी गई थी इस घटनाक्रम मामले में नालंदा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है इस मामले में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भोशो भाई यादव समेत दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया भोशो यादव पर डकैती समेत दर्जनों मामले दर्ज है नालंदा के पुलिस कप्तान हरिप्रसाद एस बताया कि आरोपियों में मृतक का जमीनी विवाद के अलावा कई तरह के विवाद चल रहे थे घटना के दिन एक युवती के बुलावे पर वार्ड पार्षद के पति चितरंजन सिंह बिहार शरीफ आया था लौटने के दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने दीपनगर थाना इलाके के कुंडलपुर के समीप चितरंजन सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया नालंदा पुलिस के लिए यह पूरी तरह से ब्लाइंड केस था जिस की गुत्थी को सुलझा लिया गया है छापेमारी दल में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद, बिहार थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, नालंदा थाना अध्यक्ष शशि रंजन,डीआई यू प्रभारी सुबोध कुमार, चंदन कुमार के अलावे नालंदा जिले के पुलिस बल के जवान शामिल थे
दीप नगर हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
0
159
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -