Saturday, January 11, 2025
Homeकिड्समंगलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों शानदारजीत हासिल किया।

मंगलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों शानदारजीत हासिल किया।

सी. बी. एस. ई. दसवीं बोर्ड परीक्षा में मंगलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार जीत हासिल किया। इस परीक्षा मे 91 परीक्षार्थी शामिल हुऐ थे जिसमे सभी परीक्षार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त किया।16 परीक्षार्थी 90%से अधिक अंक प्राप्त किए। इस विद्यालय के छात्र अंकित राज ने 98.2%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय, शिक्षक तथा अभिभावक का नाम रोशन किया। आयुषी गुप्ता 96.4%अंक के साथ दूसरे अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा बनी तो वहीं अमित कुमार ने 95.8%अंक प्राप्त कर तीसरे अधिकतम अंक वाले छात्र बने। निखिल रौशन, अमन राज, संदीप भारती, हर्ष कुमार, अनामिका कुमारी, शिवांशु कश्यप, शिवम, सुधांशु राज, धर्मवीर कुमार, सुधांशु कुमार डॉली कुमारी, सिमरन कुमारी व अदिति कुमारी ने 90%से अधिक अंक प्राप्त करने का गौरव मिला। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह सचिव डॉ रविचंद कुमार , प्राचार्य, उपप्राचार्य एवम सभी शिक्षकगण ने सफल परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ आशीर्वाद दिया। उपस्थित बच्चों के बीच पठन पाठन सामाग्री व पौधा देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments