सृजन द्वारा आयोजित सृजन प्रतिभ खोज 2022 के अंतर्गत बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी, कुर्जी संस्था द्वारा संचालित सिलाव के मितमा एवम गन्धुपुर दलित बस्ती में हमारी पाठशाला के बच्चों ने गुलजस्ता (बुके ) व मालाओ से नगर पंचायत सिलाव एवम राजगिर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित का भव्य स्वागत किया ।मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने स्वच्छता का गढ़ मंत्र देते हुवे कहा कि हम मध्यम परिवार के लोग है, हम कमाने खाने वाले लोग है हमारी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा गंदगी के कारण बीमारी में चला जाता है इस लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है वहीँ बच्चों में छुपे प्रतिभाओ को उभरने हेतु चयन करने आये भैया अजित चयन करने के दौरान कहा कि जो रियाज करेगा, वो राज करेगा ।बच्चों ने अदा से मन्त्रमुग्ध कर दिया।वही हमारी पाठशाला की पर्यवेक्षक सुनील कुमार एवम पर्यवेक्षिका आरती कुमारी ने भैया अजीत को निरन्तर इस तरह की गतिविधियों करते रहने की मांग की।
जो रियाज करेगा, वो राज करेगा
0
0
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -