भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, मिसाइल मैन डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम की 7वीं पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन – कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 4.0 का आयोजन पटना के विज्ञान भवन के सभागार में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश – विदेश से युवाओं का आगमन हो रहा है। इस सम्मेलन में बिहार के सभी 38 जिलों से अलग – अलग क्षेत्र में समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है।
कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 2022 का थीम कोरोना महामारी के बाद दुनिया को नई दिशा देने के लिए दुनिया के युवाओं को कुशल बनाने के दृष्टिकोण से विकसित किया गया है। जहाँ तक नालन्दा की बात है तो यहाँ से नितेन्द्र विक्रम कौशिक को समाजसेवा के क्षेत्र में पिछले 10 सालों से ज्यादा कार्य करने के लिए चयनित किया गया है। 27 जुलाई को पटना में कलाम यूथ लीडरशिप 2022 से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान मिलने पर नितेन्द्र विक्रम कौशिक ने कहा कि मैं इस सम्मान के लिए ख्वाब फाउंडेशन को धन्यवाद देता हूँ साथ ही जिस विश्वास एवं भरोसे के साथ उन्होंने मेरा चयन किया है आगे भी उस भरोसे को कायम रखने की कोशिश करूँगा।