नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र उगामा गांव में घर का छज्जा तोड़ने के दौरान गिरने से बाहर खेल रहे एक बच्चे की दब कर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का आरोप है। कि दो दिन पूर्व हुए गोतिया के बीच हुए विवाद में हत्या को हादसे का रूप दिया है। हालांकि विवाद किस चीज़ को लेकर था।उसे परिजन नहीं बता पा रहे हैं। मृतक अभिराज (4) पिता अजीत कुमार गुप्ता 15 दिन पहले ही गया था. मूल रूप मृतक सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ले का निवासी है। वहीं, इस संबंध में अस्थावां थाना अध्यक्ष मो. शोएब अख्तर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे यह हत्या है या हादसा. फिल्हाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
घर का छज्जा तोड़ने के दौरान गिरने से बाहर खेल रहे एक बच्चे की मौत
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES