सरमेरा थाना क्षेत्र के मानाचक गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की जान चली गयी। मृतक बेन थाना क्षेत्र के मैजरा-बेलदरिया गांव निवासी शिशुपाल चौहान का चार वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है। वह अपनी मां के साथ अपने ननिहाल मानाचक आया हुआ था। परिजन ने बताया कि बच्चा मां के साथ गांव के बाहर गहिड़वा खंधा में गया था। खेलने के बाद वह बोरिंग के पास पानी जमा करने के लिए बनाये गये गड्ढे में गिर गया। जबतक लोगों का ध्यान उस ओर जाता, बच्चे की मौत हो चुकी थी। ससौर पंचायत की मुखिया कुमारी प्रेमलता ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।
पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -