Monday, December 23, 2024
Homeबैठकभाकपा सरमेरा अंचल समिति की बैठक संपन्न।

भाकपा सरमेरा अंचल समिति की बैठक संपन्न।

भाकपा सरमेरा अंचल समिति की बैठक की अध्यक्षता भीम लाल प्रसाद पूर्व मुखिया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा किया गया जिला पर्यवेक्षक के रुप में जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं अंचल मंत्री डॉ मनोज कुमार सिंह दलित प्रकोष्ठ के नालंदा जिला के संयोजक विष्णुदेव पासवान ने भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आज पूरे देश के अंदर अराजकता का माहौल है मोदी सरकार ने संविधान को ताक पर रखकर देश के तमाम सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को चंद मुट्ठी भर अपने चहेते पूंजीपतियों के हाथों में बेच दिया गरीबों दलितों किसानों की दशा अत्यंत दयनीय है अदानी अंबानी के ईशारे पर देश को चलाया जा रहा है देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए लाल झंडे की व्यापकता और मजबूती आवश्यक है सभा को संबोधित करते हुए विष्णु देव पासवान ने बताया की आज पूरे देश के अंदर गरीबों किसानों एवं खेत मजदूरों की हालत अत्यंत खराब है उनका जीवन स्तर नारकीय बन गया है महंगाई चरम सीमा पर है तमाम जीवन उपयोगी वस्तुओं के दाम उच्चतम शिखर पर हैं ऐसी परिस्थिति में तमाम गरीबों किसानों को एकजुट होकर केंद्र की इस बेईमान सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है सम्मेलन में सभी शाखाओं के सम्मेलन का तिथि निर्धारित किया गया जिसमें कॉमरेड सतेंद्र कृष्णन डॉक्टर मनोज कुमार सिंह कॉमरेड राज किशोर प्रसाद कॉमरेड विष्णु देव पासवान पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए सभा को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री ने बताया कि आज सर मेरा के अंदर कमजोर वर्ग के लोगों को यहां के सामंती विचारधारा के लोग कुछ असामाजिक तत्व मिलकर अंचला अधिकारी से सांठगांठ कर उनको जमीन से बेदखल करना चाहते हैं उनको घर से निकालना चाहते हैं जिसे हम कदापि नहीं होने देंगे हम इसके लिए आंदोलन चलाएंगे और लाल झंडा की एकजुटता को बरकार रखते हुए उनके साजिश को नाकाम करेंगे उन्होंने बताया कि ऐसे सैकड़ों परिवार हैं जिनको बासित का पर्चा मिला हुआ है उस में रह रहे हैं लेकिन उन्हें उजाड़ने की धमकी दी जा रही है जिसे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है हमारा जो संवैधानिक अधिकार है उसको हम लेकर रहेंगे बैठक में अन्य लोगों के अलावा सुरेश प्रसाद नर्मदेश्वर सिंह मना ठाकुर देव नारायण प्रसाद गुप्ता रामधन केवट बटोर रन पासवान पासवान आदि दर्जनों नेता गण उपस्थित थे तमाम साथियों ने कोष संग्रह अभियान चलाकर शाखा सम्मेलन एवं अंचल सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया एक प्रश्न के उत्तर में अंचल मंत्री लक्ष्मी ताती ने बताया कि 27 July को किसानों का रैली जो डाक बंगला मैदान में होगा तथा 31 जुलाई को भारत बंद किसानों के आंदोलन के पक्ष में हम उसका समर्थन करेंगे हम 10,000 कोष संग्रह अभियान चलाकर इकट्ठा करेंगे उन्होंने यह भी बताया कि 17 जुलाई 2022 को सभी शाखाओं का सम्मेलन भी कराएंगे तत्पश्चात अंचल सम्मेलन की तिथि निर्धारित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments