Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़भतहर हाई स्कूल पहुँचे ब्रांड अंबेसडर कराटा सीख रहीं बच्चियों का बढ़ाया...

भतहर हाई स्कूल पहुँचे ब्रांड अंबेसडर कराटा सीख रहीं बच्चियों का बढ़ाया हौसला

नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव गुरुवार को भतहर हाई स्कूल पहुँचकर कराटा प्रशिक्षण पा रही किशोरियों से मिले तथा उनकी हौसला आफ़जाई की . उन्होंने प्रशिक्षण देने वाले समाजसेवी सह कराटा चैम्पियन चंदन विश्वकर्मा के प्रयास की खुलकर सराहना की तथा ज़िले भर में चलने वाले नारी सशक्तिकरण को लेकर शुभकामनाएँ दी . विदित हो कि माननीय मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार की पहल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा के आदेश से नारी जागृति फाऊंडेशन जिला अध्यक्ष नालंदा चन्दन विश्वकर्मा को नालंदा जिला के सभी प्रखंडो में महिला सशक्तिकरण हेतु कराटे का प्रशिक्षण देने का आदेश पत्र के माध्यम से दिया है . इसका विधिवत आगाज़ थरथरी प्रखण्ड के भतहर उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय थरथरी डीह पर की छात्राओं के बीच किया गया . चंदन विश्वकर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण पाने वाली छात्राएँ विनर बनकर अन्य सभी प्रखंडों में छत्राओ को कराटे का प्रशिक्षण देंगी तथा उनके इरादे को मजबूत बनाएगी. मौक़े पर ट्रेनर सृष्टि कुमारी, कंचन कुमारी एवं आरती कुमारी के अलावा विद्यालय की एचएम, शिक्षक – शिक्षिकाएं मौजूद थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments